Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सपा का आरोप - भाजपा करवाना चाहती है अखिलेश यादव की हत्या , महिला सम्मेलन में घुस आया था युवक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सपा का आरोप - भाजपा करवाना चाहती है अखिलेश यादव की हत्या , महिला सम्मेलन में घुस आया था युवक

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर सपा ने भारतीय जनता पार्टी पर एक गंभीर आरोप लगाया है । सपा नेताओं का कहना है कि भाजपा अखिलेश यादव की हत्या करवाना चाहती है । खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में आयोजित एक महिला सम्मेलन में एक युवक के घुसने और जयश्रीराम के नारे लगाने के साथ ही , पत्रकार वार्ता में एक LIU इंस्पेक्टर के पत्रकार बनकर पहुंचने पर सवाल उठाए थे। अखिलेश यादव का कहना है कि सरकार ऐसे लोगों का समर्थन कर रही है, जिससे साफ हो रहा है कि उनकी मंशा क्या है । 

बता दें कि शनिवार को कन्नौज में अखिलेश यादव ने महिला कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन बुलाया था , जिसमें उन्होंने अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों पर चर्चा की । इस दौरान एक युवक सम्मेलन में जबरन घुस आया और अखिलेश से बेरोजगारों के लिए क्या किया? जैसे सवाल पूछने लगा । उसके इस दौरान जयश्रीराम के नारे लगाने और हंगमा करने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया । 

इस घटना के बाद अखिलेश ने कहा था कि दो दिन पहले ही उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी । ऐसे में संभव है कि भाजपा के किसी नेता ने ही इस युवक को सभा में भेजा हो ।  


उन्होंने कहा कि आखिल कन्नौज की सभा में भाजपा का यह कार्यकर्ता अवैध तरीके से कैसे पहुंच गया । इतना ही नहीं सपा की प्रेस वार्ता में एलआईयू का इंस्पेक्टर पत्रकार बनकर पहुंचा तो हंगामा खड़ा हो गया । 

इस सब पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी जान को खतरा होने की बात कही । ऐसे में सुरक्षा में चूक से नाराज अखिलेश ने मौके पर तालाग्राम थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई । 

Todays Beets: